CCSU 2022: स्नातक में आज से 17 तक फिर से रजिस्ट्रेशन शुरू, नवम्बर में पीएचडी एंट्रेंस की तैयारी कर रहा है, जाने

CCSU 2022: चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय से सम्बन्ध कॉलेज में रिक्त 78,000 से अधिक सीटों पर प्रवेश के लिए आज से प्रवेश पोर्टल फिर से खुलेगा. यह उन विद्यार्थियों के लिए बहुत ही ख़ुशी की बात है जिनका किसी कारणवश CCSU में रजिस्ट्रेशन नही हो पाया था. किन्हीं कारणों से पूर्व में पंजीकरण से वंचित छात्र.छात्राएं आज से 17 अक्तूबर तक www.ccsuweb.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे। पंजीकरण में विद्याार्थियों को कॉलेज एवं कोर्स का नाम ऑनलाइन नहीं भरना होगा। छात्रों को केवल ब्लैंक ऑफर लेटर मिलेगा। छात्र इसे रिक्त सीट वाले किसी भी कॉलेज एवं कोर्स में 1 अक्तूबर तक जमा करा सकेंगे। कॉलेज प्राप्त ऑफर लेटर से मेरिट और प्रतीक्षा सूची बनाते हुए 19 से 21 अक्तूबर तक प्रवेश करेंगे। विवि के इस फैसले से कॉलेजों में रिक्त सीटों में कमी आने की उम्मीद है।

पुन: पंजीकरण की आवश्यकता नही

जो छात्र पहले से ही पंजीकृत हैं और किसी वजह से अब तक प्रवेश नहीं ले सकेए उन्हें दुबारा पंजीकरण की जरुरत नहीं है। ये सभी सीधे ऑफर लेटर डाउनलोड करते हुए रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। वहींए बुधवार को पहले से पंजीकृत छात्र.छात्राओं के प्रवेश के अंतिम दिन आठ सौ प्रवेश हुए।

बीए प्रथम वर्ष प्राइवेट बैक का रिजल्ट जारी

चौ० चरण सिंह विवि ने बीए प्रथम वर्ष प्राइवेट बैकए एमबीबीएस द्वितीय प्रोफेशनल सप्लीमेंट्रीए एमकॉम द्वितीय सेमेस्टर का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र विवि वेबसाइट पर आज से परिणाम देख सकते हैं।

नवंबर में पीएचडी एंट्रेंस की तैयारी

विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में विभिन्न विषयों में पीएचडी में प्रवेश के लिए एंट्रेंस टेस्ट नवंबर में कराने की तैयारी है। विवि दस अक्तूबर को आवेदन प्रक्रिया बंद कर चुका है। 30 से अधिक विषयों में करीब 6ण्5 हजार विद्यार्थियों ने पीएचडी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। सीसीएसयू के अनुसार पीएचडी प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन होगा। टेस्ट में पेपर सब्मिट करते ही छात्रों को स्कोर का पता चल जाएगा। विवि के मुताबिक छात्र.छात्राएं तैयारी में जुटे रहे। जल्द ही प्रवेश परीक्षा की तिथियों की घोषणा की जाएगी।

FAQs..

Q.  ccsu आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

A.  www.ccsuweb.in

Q. ccsu exam form re-open

A.  Now , CCSU Re-open exam form for Graduation

Sharing Is Caring:

Leave a Comment