MP ELECTRICITY NEWS : MP बिजली उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर, प्रक्रिया शुरू, इन जिलों को मिलेगा फायदा, बिलों में भी छूट, जानिए कैसे?

MP ELECRTICITY NEWS : मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकार क्षेत्र में 28 जनवरी (शनिवार) एवं 29 जनवरी (रविवार) को भी बिजली बिल भुगतान केंद्र खुलेंगे तथा बिजली बिलों (एमपी बिजली बिल) के ऑनलाइन भुगतान पर छूट भी मिलेगी.

दरअसल, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकार क्षेत्र में 28 जनवरी (शनिवार) और 29 जनवरी (रविवार) को बिजली बिल भुगतान केंद्र सामान्य कार्य दिवसों की तरह काम करते रहेंगे. उक्त अवकाश के दिन भी भोपाल शहर मण्डल के पश्चिम, पूर्व, दक्षिण एवं उत्तर संभाग के समस्त अंचल कार्यालय तथा दानिश नगर, मिसरोद, मण्डीदीप स्थित बिल भुगतान केन्द्र सामान्य कार्य दिवस की भांति खुले रहेंगे. कंपनी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि कंपनी कार्यक्षेत्र के सभी 16 जिलों में बिजली वितरण केन्द्र/बिल भुगतान केन्द्र अवकाश के दिन खुले रहेंगे।

Copy of Copy of www.advanceeducationpoint.com 11
MP ELECTRICITY NEWS

ऐसे करे बिल भुगतान

बिजली उपभोक्ताओं से अपील है कि वे राजधानी के अंचल कार्यालयों के कैश काउंटरों और भोपाल शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित एटीपी मशीनों पर भी बिल भुगतान करें. इसके अलावा, एमपी ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेंटर, कंपनी पोर्टल पोर्टल.mpcz.in (नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई, ईसीएस, बीबीपीएस, कैश कार्ड और वॉलेट आदि), फोन पे के माध्यम से बिलों के भुगतान की सुविधा , अमेज़न पे, गूगल पे पेटीएम ऐप और उपाय मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध है।

एक हजार(1000) मेगावाट सौर ऊर्जा का निर्माण कार्य जारी है

  • केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा सौर ऊर्जा के क्षेत्र में प्राथमिकता से काम किया जा रहा है। प्रदेश के मालवा अंचल में सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन के कई कार्य तेजी से चल रहे हैं। नीमच जिले में कुल 500 मेगावाट क्षमता की तीन इकाइयों का कार्य चल रहा है। साथ ही आगर जिले में 550 मेगावाट की इकाई का कार्य भी चल रहा है।
  • प्रमुख सचिव संजय दुबे ने शुक्रवार को नीमच जिले के सिंगोली क्षेत्र में सौर ऊर्जा संयंत्र के किनारे का दौरा किया. यहां एक तरफ 160 मेगावाट और दो तरफ 170 मेगावाट पर काम चल रहा है। दुबे ने काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस साल के अंत में यहां से बिजली आने लगेगी। दुबे ने गांधी सागर जलविद्युत गृह का भी निरीक्षण किया।
  • उन्होंने गांधी सागर में नीमच, मंदसौर, रतलाम जिले के बिजली अधिकारियों की बैठक भी ली. एमपीपीएसईवी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर, विद्युत उत्पादन कंपनी उज्जैन के प्रबंध निदेशक मनजीत सिंह, मुख्य अभियंता बी.एल. चौहान, तीनों जिलों के अधीक्षण यंत्री सुधीर आचार्य, एस.के. पाटिल, एस.सी. वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। प्रमुख सचिव दुबे शनिवार को आगर जिले के सौर ऊर्जा उत्पादन पक्ष का भी निरीक्षण करेंगे.

Shivraj government will give award to cow 2023 

Sharing Is Caring:

Leave a Comment