Parag Agrawal Biography in Hindi | पराग अग्रवाल का जीवन परिचय एवं यात्रा

पराग अग्रवाल का जीवन परिचय, बायोग्राफी, ट्विटर के नये सीईओ, उम्र, जन्म, पत्नी परिवार, नेटवर्थ, सैलरी (Parag Agrawal Biography in Hindi) (Twitter New CEO, Age, Birth, Net Worth, Salary, Education, Wife, Family)

आप सभी ने  ट्विटर का नाम तो सुना ही होगा और उसका उपयोग भी किया होगा. हाल ही में ट्विटर के नए सीईओ के रूप में पराग अग्रवाल को नियुक्त करने की घोषणा कर दी गयी है . पराग अग्रवाल 10 साल से ट्विटर के साथ जुड़े हुए हैं. आपको ये खबर सुनकर थोड़ी हैरानी भी हो रही होगी लेकिन ये खबर सही है. भारतीय मूल के पराग अग्रवाल ट्विटर के अब नये सीईओ [CEO]. आज के इस लेख में हम आपको पराग अग्रवाल से परिचय कराते हैं और साथ ही उनकी सफलता[Success] की कहानी भी आपको इस लेख में बताते हैं.

 

 

पराग अग्रवाल का जीवन परिचय [Parag Agrawal Biography in Hindi]

पूरा नामपराग अग्रवाल
पेशाटेक्नोलॉजी एग्जीक्यूटिव
प्रसिद्धिट्विटर के नए सीईओ
कब बने29 नवंबर, 2021
जन्मसन 1984 में
जन्म स्थानखारघर, मुंबई
उम्र37 साल
राष्ट्रीयताअमेरिकन
गृहनगरखारघर, मुंबई
जातिबनिया
धर्महिन्दू
लम्बाई5 फुट 6 इंच
वजन73 किलोग्राम
वैवाहिक स्थितिविवाहित
नेटवर्थ1.5 मिलियन डॉलर
सैलरी2,50,000 डॉलर
राशिकर्क

parag agrawal

पराग अग्रवाल कौन है [Who is Parag Agrawal]

ट्विटर जोकि एक मल्टीब्लॉगिंग सोशल मीडिया वेबसाइट है, जिसके सीटीओ रह चुके पराग अग्रवाल अब इस वेबसाइट के सीईओ बन चुके हैं. पिछले 10 साल से वे इस वेबसाइट के साथ जुड़े हुए हैं.

पराग अग्रवाल का जन्म एवं आयु [Parag Agrawal Birth and Age]

पराग अग्रवाल का जन्म सन 1984 में मुंबई के खारघर जगह में हुआ था. और अब उनकी उम्र के 37 साल बीत चुके हैं.

पराग अग्रवाल की पत्नी एवं परिवार [Parag Agrawal Wife and Family]

पराग अग्रवाल की पत्नी विनीता अग्रवाल है जोकि एंड्रीसेन होरोविट्ज़ में काम करती है. इनके माता – पिता की जानकारी अभी उनके द्वारा नहीं दी गई है. किन्तु ये जानकारी है कि पराग के पिता एटॉमिक एनर्जी सेक्टर में काम करते थे, और उनकी माता एक रिटायर्ड स्कूल टीचर रह चुकी हैं. इनका एक बेटा भी है जिसका नाम है अंश.

पराग अग्रवाल की शिक्षा [Parag Agrawal Education]

पराग अग्रवाल की शिक्षा की बात करें तो आपको बता दें कि पराग ने एटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल से अपनी स्कूल की पढ़ी पूरी की. इसके बाद वे इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए आईआईटी मुंबई में एडमिशन लिया. वहां से उन्होंने कंप्यूटर साइंस विषय से बीटेक की डिग्री हासिल की. फिर उन्होंने हायर एजुकेशन यानि कि पीएचडी करने के लिए स्टैंफोर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया.

पराग अग्रवाल का करियर [Parag Agrawal Career]

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद पराग ने कई बड़ी कंपनियों जैसे कि माइक्रोसॉफ्ट, याहू आदि के साथ काम किया. इन दोनों की कंपनी में वे बहुत ही ऊपर पद पर आसीन थे.

पराग अग्रवाल ट्विटर के साथ [Parag Agrawal on Twitter]

सन 2011 में पराग ने ट्विटर के साथ जुड़ने का फैसला किया और वे जुड़ भी गए. वे शुरुआत में इसमें सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर कार्यरत थे. सन 2017 में तत्कालिक सीटीओ यानि चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर एडम मैसिंज़र ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद इन्हें इस पदभार को संभालने के लिए नियुक्त किया गया. इन्होने प्रोजेक्ट ब्लूस्काई को भी लीड किया था.

सीटीओ के रूप में पराग अग्रवाल ने उपभोक्ता, विज्ञान और राजस्व टीमों में मशीन लर्निंग और आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की देखरेख की जिम्मेदारी संभाली. इसके बाद हालही में 29 नवंबर को जैक डोर्से जोकि अब तक ट्विटर के सीईओ थे उन्होंने अपना पद छोड़ दिया. उसके बाद अब पराग अग्रवाल को ट्विटर के नये सीईओ बना दिया गया है.

पराग अग्रवाल नेटवर्थ [Parag Agrawal Net Worth]

पराग अग्रवाल की नेटवर्थ 1.5 मिलियन डॉलर है, और सैलरी 2,50,000 डॉलर है.

पराग अग्रवाल का व्यक्तिगत जीवन [Parag Agrawal Personal Life]

पराग अग्रवाल के व्यक्तिगत जीवन की बात करें, तो पराग अग्रवाल ने सन 2015 में एंड्रीसेन होरोविट्ज़ की एक जनरल पार्टनर विनीता अग्रवाल के साथ शादी की. इनका एक बच्चा भी है. हालही में पराग और उनका परिवार कैलिफ़ोर्निया के सैन फ्रांसिस्को में रहता है.

 

FAQ

Q : पराग अग्रवाल कौन है ?

Ans : ट्विटर के नए सीईओ [CEO]

Q : पराग अग्रवाल की उम्र[Age] कितनी है ?

Ans : 37 साल

Q : पराग अग्रवाल की नेटवर्थ[Networth] कितनी है ?

Ans : 1.5 मिलियन डॉलर

Q : पराग अग्रवाल की सैलरी[Salary] कितनी है ?

Ans : 2,50,000 मिलियन डॉलर

Q : पराग अग्रवाल ट्विटर[Twitter] के साथ कब जुड़े ?

Ans : सन 2011 में

Q : पराग अग्रवाल की पत्नी[Wife] का नाम क्या है ?

Ans : विनीता अग्रवाल

Q : पराग अग्रवाल कहां[Where] रहते हैं ?

Ans : कैलिफ़ोर्निया के सैन फ्रांसिस्को में

Q : पराग अग्रवाल की राष्ट्रीयता[Nationalty] क्या है ?

Ans : अमेरिकन

 

 

Sharing Is Caring:

Leave a Comment