SSC CGL Recruitment इस तरीके से फॉर्म भरना है, कहीं आपका फॉर्म रिजेक्ट तो नहीं हो गया?-जल्दी देखो

SSC CGL Recruitment: एसएससी सीजीएल [ SSC CGL 2020 ] एक ऐसी परीक्षा है जिसे करवा कर अच्छे कर्मचारियों को नियुक्त किया जाता है |यह परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग आयोजित करवाता है | एसएससी सीजीएल [ SSC CGL 2020 ] भारत का सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा में से एक है यह परीक्षा मंत्रालयों और भारत सरकार के द्वारा विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों के लिए इन भर्तियों को निकाला जाता है |

यह कर्मचारी चयन आयोग दो ग्रुप में पदों को निकालता है | जिसमें एक ग्रुप भी होता है और दूसरा ग्रुप सी होता है इन दोनों पदों के लिए भर्तियां आयोजित की जाती हैं और सबसे बड़ी बात एसएससी सीजीएल की स्थापना 1975 में हुई थी ,जिसको हम कर्मचारी चयन आयोग बोलते हैं | एसएससी सीजीएल को लाने का उद्देश्य था कि सरकारी कार्यालयों के लिए कर्मचारियों को नियुक्त किया जाए जिससे बेरोजगारी को कम किया जा सके |

एसएससी सीजीएल 2022 [ SSC CGL 2020 ] विवरण (SSC CGL Recruitment Overview)-

परीक्षा का नामएसएससी सीजीएल 2022
कंडक्टिंग बॉडीकर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)
परीक्षा स्तरराष्ट्रीय स्तर
ऑनलाइन पंजीकरण23 दिसंबर 2021 से 23 जनवरी 2022
पात्रताग्रेजुएट
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
परीक्षा मोडऑनलाइन (कंप्यूटर आधारित टेस्ट)
पोस्ट की पेशकश कीकेंद्र सरकार के तहत ग्रुप बी और सी अधिकारी
आधिकारिक वेबसाइटssc.nic.in

यह परीक्षा भारत के छात्रों के लिए आयोजित करवाई जाती है जिससे वह अपनी जो नौकरी का सपना देख रहे हैं उसे पा सकें | यह एसएससी सीजीएल परीक्षा भारत सरकार के द्वारा बहुत से विभागों में और बहुत से पदों में छात्रों के लिए आयोजित की जाती है |सरकारी अफसरों में हर साल हजारों पदों के लिए एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर इन पदों की जानकारी दी जाती है |

एसएससी सीजीएल वैकेंसी 2022 (SSC CGL Recruitment)-

यह रिक्तियां ग्रेड ए, ग्रेड बी और ग्रेड सी जैसे पदों के लिए निकाली जाती हैं और अभी एसएससी सीजीएल के लिए 6500 से अधिक पदों को निकाला गया है | जिससे उम्मीदवारों के लिए यह महत्वपूर्ण मौका होगा एसएससी सीजीएल जल्द ही इन पदों के लिए निर्धारित करेगा | एसएससी सीजीएल विभिन्न विभिन्न पदों में रिक्तियों को निकालता है |

एसएससी सीजीएल 2022 [ SSC CGL 2020 ] आवेदन शुल्क (SSC CGL Recruitment Application Fees)-

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसीRs 100/-
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / भूतपूर्व सैनिक / महिलाशुल्क में छूट

उन पदों में से कुछ पद हम आपको बताने जा रहे हैं जैसे-

  • केंद्र उत्पादन शुल्क
  • और सीमा शुल्क
  • निरीक्षक सीबीडीटी और सीबीईसी में सहाय
  • सीमा शुल्क में परीक्षक
  • C&AG , सीजीडीए,सीजीए परीक्षक कार्यालय
  • आयकर विभाग

एसएससी सीजीएल [ SSC CGL 2020 ] पात्रता मानदंड (SSC CGL Recruitment – Eligibility Criteria)-

हमें इस एसएससी सीजीएल की परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को योग्यता मानदंड के बारे में पहले जान लेना चाहिए उम्मीदवारों को आवश्यक शिक्षण योग्यता होनी चाहिए और एसएससी सीजीएल परीक्षक के लिए आवेदन करने से पहले सभी पदों में जांच कर लेनी चाहिए |

एसएससी सीजीएल उम्र 2022 (SSC CGL Recruitment – Age Limit)-

हर 1 पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग होती है वैसे ही इस परीक्षा के लिए आयु सीमा एसएससी सीजीएल के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 32 वर्ष तक है |

एसएससी सीजीएल 2022 सैलरी (SSC CGL Recruitment – Salary)-

एसएससी सीजीएल पोस्टएसएससी सीजीएल वेतन (आईएनआर)
Level-IVINR. 25,500 – 81,100
Level-VINR. 29,200 – 92,300
Level-VIINR. 35400 – 1,12,400
Level-VIIINR. 44,900 – 1,42,400
Level-VIIIINR. 47,600 – 1,51,100
SSC CGL 2020

एसएससी सीजीएल 2022 [ SSC CGL 2020 ] शैक्षणिक योग्यता (SSC CGL Recruitment – Education Qualification)-

उम्मीदवारों के पास कोई भी मानता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री होनी चाहिए या उम्मीदवारों ने गणित संकेत संकेत सॉन्ग विक्की सांख्यिकी अर्थशास्त्र को वैकल्पिक विषय के लिए हुआ होना चाहिए |

एसएससी सीजीएल [ SSC CGL 2020 ] परीक्षा तिथि 2022-

गतिविधिएसएससी सीजीएल 2022 तिथियां
अधिसूचना जारी होने की तिथि23 दिसंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू23 दिसंबर 2021 (23:30)
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि23rd January 2022 (23:30)
ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि26th जनवरी 2022(23:30)
चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि27th जनवरी 2022
आवेदन पत्र सुधार के लिए विंडो28th जनवरी से 01 फरवरी 2022 (23:30)
एसएससी सीजीएल टियर- I आवेदन स्थिति2022
एसएससी सीजीएल टियर- I एडमिट कार्डअप्रैल 2022
एसएससी सीजीएल 2022 परीक्षा तिथि (टियर- I) अप्रैल 2022
एसएससी सीजीएल 2022 परीक्षा तिथि (टियर- II)

राष्ट्रीयता-

इस पद के लिए उम्मीदवारों को भारती होना अनिवार्य है उसके बाद भूटान और नेपाल के नागरिक पर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन उनके पास वर्ग भारत सरकार द्वारा उनके पक्ष में जारी किया हुआ प्रमाण पत्र होना चाहिए |

SSC CGL रिजल्ट 2022 डाउनलोड प्रक्रिया-

  1. सबसे पहले तो आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें |
  2. उसके बाद अब एसएससी [ SSC CGL 2020 ] के होम पेज पर जाकर प्रदर्शित हो रहे रिजल्ट को ढूंढ कर |
  3. उस पर क्लिक करें इसके बाद लिंक पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा और उस पेज पर जाकर रोल नंबर दर्ज करें और एंटर कर दें |
  4. एसएससी सीजीएल [ SSC CGL 2020 ] का रिजल्ट पीडीएफ फॉर्म में स्क्रीन पर दिखाई देगा |
  5. फिर एसएससी सीजीएल रिजल्ट को डाउनलोड करें |
Sharing Is Caring: